आगरालीक्स ….(Agra News 7th January 2022 )..आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के एचओडी सहित तीन डॉक्टर और चार जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव, एसएन नया हॉट स्पॉट, आगरा की पॉश कालोनी सहित बढ़ रहे कोरोना के हॉट स्पॉट।
आगरा में कोरोना बेकाबू हो गया है। 24 घंटे में कोरोना के 169 केस आए हैं। इस सबके बीच एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के मेडिसिन विभाग के एचओडी सहित तीन डॉक्टर और मेडिसिन विभाग के चार जूनियर डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
मेडिसिन विभाग में सबसे ज्यादा मरीज
एसएन के मेडिसिन विभाग की ओपीडी और वार्ड में ही सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां तीन डॉक्टर और चार जूनियर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से साथी डॉक्टर, कर्मचारियों के साथ मरीजों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही कोरोना के हॉट स्पॉट भी बढ़ने लगे हैं, जिन क्षेत्रों में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं उन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।
आगरा के कोरोना के 10 हॉट स्पॉट
कमला नगर ए से लेकर एफ ब्लॉक
इम्प्रेस एन्क्लेव प्रताप पुरा
ज्योति कुंज
पुष्पांजलि बाग दयालबाग
शीतला धाम, बांकेबिहारी धाम, दयालबाग
दिल्ली गेट
पार्क व्यू रेजीडेंसी, शाहगंज
विभव नगर, शहीद नगर
सूर्य नगर
सप्तऋषि अपार्टमेंट