आगरालीक्स ..आगरा की एक कॉलोनी में सोसायटी के अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ सोसायटी के चार्ज को लेकर विवाद के बाद बेटों को पीटा, अध्यक्ष सहित दो अरेस्ट। सीसीटीवी में कैद।
आगरा में ग्वालियर रोड पर गायत्री मनहर ग्रोव कॉलोनी है। यहां सुभाष चंद्र अग्रवाल रहते हैं, उनके बेटे केशव अग्रवाल का आरोप है कि रविवार सुबह सोसायटी का अध्यक्ष बताने वाले किशन सिंह 600 रुपये महीने का 600 रुपये शुल्क लेने के लिए पहुंचे। उनकी मां रजनी ने कॉलोनी में कोई सुविधा न होने के बाद भी हर महीने 600 रुपये शुल्क लेने का विरोध किया, इसे लेकर विवाद हो गया।
गाल पर मारा थप्पड
आरेाप है कि किशन सिंह ने रजनी के गाल पर थप्पड मार दिया, उनके बेटे गौरव ने उन्हें रोका तो उसे भी खींच लिया, कॉलोनी के लोगों ने शांत कर दिया। कुछ देर बाद ही किशन सिंह अपने गुर्गों को लेकर आ गया, उनके हाथ में डंडे थे।
दौडा दौडाकर पीटा
रजनी के घर में चार युवक घुस गए। रजनी को बाहर खींचकर डंडे से पीटा, इसके बाद उनके बेटे गौरव को पीटते हुए घर से बाहर ले गए। दौडा दौडाकर पीटा, काफी देर तक मारपीट करने के बाद वे वहां से चले गए। पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक पीटते हुए कैद हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित किशन सिंह और उसके साथी देवेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।