कान्सेप्ट फोटो
बुधवार को एत्माद्दौला क्षेत्र के एक मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था। इसी बीच एक युवक पहुंचा और उसने दुल्हन को अपनी पत्नी बताते हुए हंगामा कर दिया, वह कहने लगा कि यह दूसरी शादी कर रही है। युवती उससे पहले ही शादी कर चुकी है। साफ्टवेयर इंजीनियर हाथरस का रहने वाला है और युवती उसके पडोस में रहती थी। उसका आरोप है कि परिजन गुपचुप तरीके से आगरा आकर शादी करने जा रहे थे। पुलिस ने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज देखने के बाद शादी रुकवा दी है। पुलिस को कोर्ट के कागजात भी दिखाए, जिसके अनुसार नौ मई को दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश होना है।
शादी से दो दिन बीएससी का छात्र लापता
चार दिन पूर्व बीएससी फाइनल की परीक्षा देने कालेज गया एक छात्र अभी घर नहीं लौटा है। छात्र की दो दिन बाद शादी है। परिजनों ने काफी तलाश के बाद छात्र के अपहरण की आशंका जताते हुए थाना खंदौली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कस्बा निवासी देवकीनंदन उपाध्याय ने बताया कि उनका पुत्र सौरभ उपाध्याय (22) 16 अप्रैल की दोपहर परीक्षा देने आबिदगढ़ स्थित लालसिंह महाविद्यालय गया था। उसके बाद नहीं लौटा है। 22 अप्रैल को सौरभ की शादी है। उन्होंने छात्र के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
शादी से एक दिन पहले युवक की मौत
एत्माद्दौला क्षेत्र में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत हो गई। युवक की मंगलवार को लग्न सगाई हुई थी। गुरुवार को बरात टूंडला जानी थी। लग्न चढ़ाई के दौरान उसका परिवार के लोगों से विवाद हो गया। बताया गया है कि बुधवार दोपहर में उसकी तबियत बिगड़ गई। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिवारीजन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। एसओ ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है।
Leave a comment