स्पोटर्सलीक्स…चोटिल रोहित टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि विराट कैप्टन हैं और विराट ने वनडे सीरज के लिए ब्रेक लिया क्योंकि रोहित कैप्टन हैं…मनमुटाव बढ़ा
विराट ने लिया वनडे सीरीज से ब्रेक
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर जाने वाली है लेकिन टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की वजह सामने आ रही हैं. 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा लेकिन इस बीच सोमवार को रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके एक दिन बाद ही यानी आज मंगलवार को सूचना आती है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ब्रेक ले रहे हैं. इसकी खबर आते ही दोनों खिलाड़ियों के मनमुटाव की खबरें तेज होने लगी हैं. इससे बोर्ड और कोच के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.

हाल ही में वनडे में कप्तान बने हैं रोहित शर्मा
बता दें कि टी 20 विश्व कप के पहले से ही विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया था. इसके कारण टी 20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को टी 20 का नया कैप्टन बनाया गया लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बोर्ड ने वनडे क्रिकेट टीम की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी. बताया जाता है कि विराट कोहली अभी वनडे में भी कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन बोर्ड के आगे उनकी एक नहीं चली और रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया. हालांकि टेस्ट के लिए विराट ही कप्तान चुने गए. लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले साथ—साथ होकर भी एक साथ न खेलने की बात से बोर्ड चिंतित है और जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.