आगरा के इस सपा नेता के मोबाइल में प्रदेश सरकार में मंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं के नंबर फीड हैं, यह लोगों के सामने नेताओं को फोन मिलाता है और अपनी पहुंच का सुबूत देखकर काम कराने के लिए ठगी करता है। प्रदेश के एक जिले में पीएससी में कार्यरत एक आईपीएस भी सपा नेता के जाल में पफंस गए, वे जिले में तैनाती चाहते थे, सपा नेता उन्हें सैपफई ले गया और वहां उसने नाटक किया। एक वरिष्ठ नेता के पैर छूए, उस समय आईपीएस दूर खडे हुए थे, नेता से कान में कुछ कहा, उसने आईपीएस से कह दिया कि तुम्हारा तबादला कराने के लिए वरिष्ठ नेता ने हां कर दी है, इसके लिए 20 लाख रुपये देने होंगे। उसने आईपीएस से 20 लाख रुपये ले लिया, लेकिन उनका शासन स्तर से जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम नहीं था। इस पर उन्होंने सपा नेता को फोन किया तो उसने कह दिया कि पैसे तो वरिष्ठ सपा नेता पर पहुंच गए, अब उन्हीं से रूपये वापस लो।
इंस्पेक्टर ने कराया सपा नेता नीरज सोढी पर ठगी का मुकदमा
उधर, इंस्पेक्टर पूरन सिंह मेहरा ने सपा नेता नीरज सोढी पर पांच लाख ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर का आरोप है कि सपा नेता ने उनसे एडवांस में 5 लाख रुपये आवास विकास कॉलोनी में अपना ईडब्ल्यूएस मकान बेचने को लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की, उन्होंने पता किया तो सपा नेता के नाम पर कोई मकान नहीं था। मुकदमा दर्ज कराने की नौबत आई तो सपा नेता ने समझौता कर लिया और पांच लाख का चेक इंस्पेक्टर को दे दिया। लेकिन चेक बाउंस हो गया, इंस्पेक्टर ने सपा नेता पर फोन किया तो उसने कह दिया कि नौकरी नहीं करनी है, मैं अधिकारियों के तबादले कराता था। इस मामले में थाना सदर में नीरज सोढी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment