विवि के छात्र संघ चुनाव 18 दिसंबर को हैं, इसके लिए शनिवार को जेपी सभागार खंदारी परिसर में सुबह 11 बजे से नामांकन होना था। लेकिन विवि के वरिष्ठ सहायक एसके जैन का हार्ट अटैक से शुक्रवार शाम को निधन हो गया। उनके निधन पर कर्मचारियों ने शनिवार को विवि बंद रखने के लिए कहा, चुनाव अधिकारियों ने बैठक कर नामांकन के समय में बदलाव कर दिया है। अब नामांकन जेपी सभागार में शनिवार को दोपहर एक से तीन बजे तक होगा।
नहीं मिल रहे प्रत्याशी और दो प्रस्तावक
छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र संगठनों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। हर दावेदार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडना चाहता है। उपाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव, संकाय प्रतिनिधि के लिए एबीवीपी, सपा छात्र सभा और एनएसयूआई के पास पदाधिकारी नहीं है।
Leave a comment