आगरालीक्स….. भाजपा से मेयर का चुनाव जीत चुकी पूर्व मेयर अंजुला माहौर ने विधानसभा चुनाव से पहले सपा का दामन थाम लिया था, वे सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रहीं, बाद में उन्हें हटा दिया गया। अब पूर्व मेयर अंजुला माहौर के भाजपा में लौटने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया पूर्व मेयर की घर वापसी का विरोध कर रहे हैं। जबकि आरएसएस के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर के समर्थन में आ गए हैं। ऐसे में बुधवार को केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि पूर्व मेयर अंजुला माहौर के भाजपा में आने की चर्चाएं हैं तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बहुत से लोग तपस्या कर रहे हैं, तपस्या भंग भी होती है। यह तो पता चलेगा कि उनकी घर वापिसी होती है या नहीं यदि वे भाजपा में शामिल होती हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।
वहीं, आप द्वारा केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया के अंबेडकर विवि के आवासीय संस्थान केएमआई में हिंदी के शिक्षक पद की नियुक्ति को गलत बताने के आरोप पर कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
Leave a comment