Controversial statement of the state’s tourism minister: Akhilesh Yadav’s thinking
SP protest in Agra against new agricultural bills, many arrest#agra news
आगरालीक्स….कृषि बिल के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने कई नेता किए गिरफ्तार. थाने लेकर पहुंची पुलिस
जिला मुख्यालय पर नारेबाजी, प्रदर्शन
सपा के तहसील में धरना प्रदर्शन का ऐलान करने के बाद आज सुबह से ही सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई. नये किसान बिलों के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. फतेहाबाद रोड स्थित जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में सपा नेता एकत्रित हो गए. नारेबाजी और प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई. जिसके चलते जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके अलावा सपा कार्यालय और सपा नेताओं के घरों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां नारेबाजी कर रहे किसानों को पुलिस ने पकड़ा और थाने ले गई. सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कलक्ट्रेट पर पर धरना प्रदर्शन को जा रही समाजसेवी सावित्री देवी को भी पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. सपा के शहर अध्यक्ष ने सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए कहा की लोग अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकते। लोकतंत्र में सभी लोगों को अपनी बात रखने की आजादी हैं.