आगरालीक्स…(1 January 2022 Agra News) आगरा में स्पा सेंटर के नाम पर छोटे—छोटे केबिन में होता था गंदा काम. 800 रुपये में पसंद कराई जाती थी युवतियां. देह व्यापार का बड़ा खुलासा
दुकान में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार
आगरा के ताजगंज स्थित जिस स्पा सेंटर पर पुलिस ने बीती रात छापा मारकर पांच लड़कियों और छह लड़कों को अरेस्ट किया है, उस स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा किया जाता था. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार ताजगंज स्थित बंसल नगर में एक दुकान पर स्पा सेंटर की आड़ में गंदा काम किया जा रहा था. यहां ग्राहकों को स्पा के नाम पर लड़कियां पसंद कराई जाती थीं. दुकान के अंदर छोटे—छोटे केबिन भी बने हुए थे जहां लड़कियां पसंद आने पर ग्राहकों को उनके साथ भेज दिया जाता था. पुलिस की रेड के बाद यहां देह व्यापार होने की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कल यहां से पकड़े गए सभी 11 लोगों को जेल भेज दिया है. इनमें एक संचालक है तो पांच लड़के और पांच लड़कियां.

पांच महीने से चल रहा था गंदा काम, मुख्य संचालक फरार
बताया जाता है कि यहां पर पिछले पांच महीने से इस तरह के काम को अंजाम दिया जा रहा था लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं थी. स्पा सेंटर का मुख्य संचालक सूजर अभी फरार है जो कि ताजगंज के गुम्मट का रहने वाला है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की नजर इस पर न पड़े इसके लिए यहां पर बोर्ड तक नहीं लगाया गया था. पकड़ी गई सभी युवतियां शादीशुदा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मसाज करने की कोई ट्रेनिंग कहीं पर नहीं लीं. गरीब हैं हमारी मजबूरी है कि हम यहां पर काम कर रहे हैं.
इस तरह होता था काम
पलिस को सूचना मिली कि स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है. पूछताछ में ये बात भी शामिल आई कि यहां आने वाले ग्राहकों को स्पा के नाम से 800 से 1000 रुपये वसूले जाते थे और इसके लिए उन्हें सभी लड़कियां दिखाई जाती थीं. पसंद आने पर लड़कियों को सेंटर के अंदर बनी छोटी—छोटी केबिनों में भेज दिया जाता था.