आगरालीक्स… यमुना एक्सप्रेस वे आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे वाहन ने बाइक को रौंदा। बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा की हालत नाजुक..
आगरा की ओर से जाते वाहन ने पीछे से रौंदा
यमुना एक्सप्रेस वे के 54 नंबर पर आगरा की तरफ से आ रहे हैं दो बाइक सवारों को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद धर्मेंद्र पुत्र शंकर साहनी निवासी थाना मधुबन जिला, मोतिहारी बिहार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हूई है।
युवक नोएडा में निजी कंपनी में करते था काम
बताया गया है कि मृतक धर्मेंद्र नोएडा 135 सेक्टर निजी कंपनी में काम करता था। हादसे की सूचना पर अलीगढ़ के थाना टप्पल की पुलिस ने घायल को कैलास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर परिजन एम्स में ले गए हैं। हादसे की अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।