आगरालीक्स…(3 July 2021 Agra News) आगरा में सोमवार से खुल रहा स्टेडियम. लेकिन अभी इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री. स्टेडियम में एंट्री के लिए गाइडलाइंस जारी…
आगरा में 5 जुलाई से स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खुल जाएंगे. आगरा मंडल के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा स्टेडियम में एंट्री के लिए कोविड को लेकर जारी नियम जारी कर दिए गए हैं. जानिए किन नियमों का करना होगा पालन
- सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही स्टेडियम खोला जाएगा.
- प्रशिक्षक की उपलब्धता के साथ ही खिलाड़ी स्टेडियम में एंट्री पा सकेंगे.
- स्टेडियम के मुख्य द्वार पर पल्स आक्सीमीटर, इन्फ्ररेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के बाद ही खिलाड़ियों को स्टेडियम में एंट्री की परमीशन होगी.
- स्टेडियम में आने वाले सभी खिलाड़ियों को कोविड 19 वायरस से बचाव के लिए मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ अन्य सावधानियों का अनुपालन किया जाएगा.
- कोई भी प्रशिक्षु या खिलाड़ी जो कंटेनमेंट जोन में रहता है उन्हें संबंधित कोच को इसकी सूचना देनी होगी और तब तक खेल परिसर में एंट्री नहीं लेगा जब तक कि कंटेनमेंट जोन निरस्त न कर दिया जाएगा.
- अभी 10 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण तथा स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी.
- स्टेडियम में आने वाले हर खिलाड़ी द्वारा भारत सरकार और यूपी सरकार द्वारा जारी कोविड 19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.