Stock Market Today : Sensex @ 84000
नईदिल्लीलीक्स.. शेयर मार्केट में बल्ले बल्ले, दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को चार लाख करोड़ का मुनाफा, पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 84000 के स्तर को पार कर गया है। निफ्टी भी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर है।
30 शेयरों बाला बीएसई सेंसेक्स 975.1अंक उछलकर 84159.90 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 271.1 अंक बढ़कर 25686.90 अंक के सर्वकालिक हाई पर पहुंच गया है।
इन कंपनियों के शेयर में उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिेड, नेस्ले, भारतीय एयरटेल और अडानी पोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है।