मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। मौसम उमस भरा रहेगा और अब 28 मई के बाद ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से राहत मिल पाएगी। शनिवार तक तेज धूप रह सकती है।
बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई जो दोपहर में भी कई बार हुई। लगातार चौथे दिन शाम 6:20 बजे आंधी शुरू हुई और उसके बाद तेज बारिश। चार दिनों के मुकाबले आंधी की रफ्तार बुधवार को सबसे ज्यादा रही। 109 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का सामना शहर के पेड़ नहीं कर सके। पालीवाल पार्र्क में ही 26 पेड़ टूट गए, वहीं सदर में नंद सिनेमा के पास जोंस मैरी लाइब्रेरी के पास पुराना पेड़ टूट गया। सर्किट हाउस रोड पर पीएसी के सामने दो पेड़ गिर पड़े। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। धूल भरी आंधी से दृश्यता भी 50 मीटर से कम रह गई। शाम को तेज बारिश के कारण तापमान में एकाएक कमी आई। दिन में पारा जहां 36.6 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 6 डिग्री नीचे है।
चीखता रहा कारोबारी का परिवार
कमला नगर निवासी 40 वर्षीय नवीन के बडे भाई प्रवीन का बेटा मथुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढता है, नवीन अपनी गाडी से बुधवार को भाई प्रवीन, भाभी मधु, बेटा अभिषेक और भतीजी सुरभि के साथ मथुरा गए थे। शाम को वे गाडी से छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र के पास पहुंचे, तभी तेज आंधी से यूकेलिप्टस का पेड उनकी गाडी पर गिर गया। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से पेड को हटाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, उन्हें लेकर नयति हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक नवीन की मौत हो चुकी थी। प्रवीन सहित अन्य लोगों के चोट आई है।
Leave a comment