Strong in the stock market, Sensex opened above 60,000, Nifty above 17,900
नईदिल्लीलीक्स… वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद शेयर बाजार की आज आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरूआत।
शेयर बाजार के मजबूत रुख से राहत
शेयर बाजार में मजबूती के रुख से सेंसेक्स 402 अंकों की बढ़त के साथ दोपहर को 60,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 104 अंकों की मजबूती के साथ 17,902 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है, इससे पहले अमेरिका के बाजार गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच दिन की ऊंचाई पर बंद हुए।
वित्तीय संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में तेजी के दम पर डाऊ जोंस में193 अंकों की तेजी आई। नैस्डेक में 0.60% और एसएंडपी 500 में 0.66% की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई के काबू होने तक ब्याज दरों फिर बढ़ाने की बात कही है।