आगरालीक्स… आगरा में एक छात्र की उसके साथियों ने हत्या कर दी, हत्या का कारण चौंकाने वाला है। पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोप में उसके तीन साथियों को अरेस्ट किया है।
आगरा के यमुना पार में शुक्रवार को गिरीश शर्मा व अंजू शर्मा के बेटे अमन शर्मा 15 साल को उसके साथी एक्टिवा से अपने साथ ले गए थे, शाम को उसके साथी लौट आए लेकिन अमन नहीं आया। परिजनों ने अमन के साथियों से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दिया। इस मामले में अंजू शर्मा ने थाना एत्माउददौला में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, रविवार को नंदलालपुर के जंगल में एक शव मिला, उसका गला कटा हुआ था और चहेरे पर चोट के निशान थे, पुलिस ने शिनाख्त कराई तो वह अमन का शव निकला।
अवैध संबंध में साथियों ने की हत्या
अमन की हत्या में लकी, 18 साल निवासी चंदन नगर नरायच और उसके दो अन्य नाबालिग साथियों को अरेस्ट किया है। पुलिस पूछताछ में लकी ने बताया कि उसके पिता राम सहाय कुशवाह के अमन की मां अंजू शर्मा से संबंध थे, वह इसका विरोध करता था, कुछ दिन पहले लकी की मां की मौत हो गई थी, मौत कैसे हुई और किसने की, यह जानने के लिए लकी अपने दो अन्य साथियों के साथ अमन को लेकर नंदलाल पुर के जंगल में पहुंचा। लेकिन अमन ने मौत के बारे में कुछ नहीं बताया, इस पर चाकू से उसका गला काट दिया, पहचान छिपाने के लिए ईंट से चेहरा कुचल दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस कर्मी से मारपीट
अमन का शव मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, यहां वे अमन का शव देख भडक गए। उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी, पुलिस कर्मी जान बचाने के लिए कमरे में बंद हो गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, एक आरोपी को पकडने के बाद छोड दिया।
Leave a comment