आगरालीक्स.(.Success Story Of Businessman Of Agra)…वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है, लेकिन नतमस्तक हो जाता है, उन लोगों के आगे जिनसे समय को पहचान मिलती है, आगरा की ऐसी ही शख्सियत हैं होटल गोवर्धन के संचालक श्री सुरेंद्र शर्मा , जिन्होंने होटल इंडस्ट्री को बुलंदियों पर पहुंचाया। आज भी 80 साल की उम्र में उनकी गाड़ी के रुकते ही लोग बता देते हैं कि सुबह के नौ बजे हैं, वे कुर्सी पर नहीं है तो दोपहर के तीन बज चुके हैं।
आगरा फाइन आर्ट स्टूडियो, होटल गोवर्धन, होटल वृंदावन का संभाल रहे श्री सुरेंद्र शर्मा की उम्र 80 साल है। वे वैगन आर सुबह नौ बजे गोवर्धन होटल पहुंच जाते हैं, वे तीनों संस्थानों का लेखा जोखा लिखते हैं। उनके पास आने जाने वालों का सिलसिला भी लगा रहता है और राजनीति से लेकर आगरा के विकास पर अपनी राय साझा करते हैं। आगरा के इतिहास से लेकर भूगोल उनकी जुबां पर रहता है।
तीन बजे का मतलब तीन और सफलता मिलती गई
श्री सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि एक रोज पिता जी से कहा कि अब पढ़ाई नहीं करनी है, वही करना है जो आप कहेंगे। चाबी ली और सुबह आठ बजे आगरा फाइन आर्ट स्टूडियो, एमजी रोड पहुंच गए। खुद ही गेट खोला, सफाई की, उस समय निगेटिव से फोटो तैयार होते थे। निगेटिव की अलग अलग गड्डी बनाई, जिसका फोटो था उसका लिफाफे पर नाम लिखा, सुबह 10 बजे कर्मचारियों के आने के समय हुआ, उन्हें निगेटिव थमा दिए, इसके बाद पिता जी और चाचा जी आ जाते थे। उनके आते ही वहां से सुबह 11 बजे होटल गोवर्धन आ जाते थे और यहां के इंतजाम देखने लग जाते थे। यहां से तीन बजे आगरा फाइन आर्ट स्टूडियो पहुंच जाते थे। श्री सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि वे तीन बजे तक नहीं पहुंचते थे तो उनके पिता जी कहते थे कि तीन का मतलब तीन होता है, उसी दिन से समय का सम्मान करना शुरू कर दिया।
चिल्ला जाड़े में सुबह आठ बजे पहुंच जाते थे आगरा फाइन आर्ट स्टूडियो
श्री सुरेंद्र शर्मा बताते हैं कि 1964 में चिल्ला चिल्ला जाड़े पड़े, एक महीने तक सूरज नहीं निकला लेकिन सुबह आठ बजे आगरा फाइन आर्ट स्टूडियो पहुंच जाते थे।
समयनिष्ठा से मिली सफलता
होटल गोवर्धन आगरा के पुराने होटल में से एक है, श्री सुरेंद्र शर्मा ने होटल इंडस्ट्री के विकास में अहम योगदान किया। परिवार ने पेपर का व्यवसास करने के लिए फैक्ट्री खोली और उसमें नुकसान हो गया, आर्थिक तंगी के बीच समयनिष्ठा का पालन किया और उस बुरे दौर से बाहर निकल आए। 80 साल की उम्र में उतने ही सक्रिय हैं जितने 20 की उम्र में थे।
आप भी अपनी सक्सेज स्टोरी साझा करना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं
9457815034