आगरालीक्स ..(.Agra News 26th February 2022) आगरा सहित देश भर में सुसाइड के मामले बढ़े हैं। इसकी रोकथाम के लिए आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में सुसाइड प्रिवेंशन हेल्पलाइन शुरू होने जा रही है। सुसाइड के विचार आने पर हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद ले सकते हैं, विशेषज्ञों की टीम काउंसलिंग करने के साथ सुसाइड के विचारों को दिमाग से बाहर निकालेगी और जान बचाएगी।
आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख अधीक्षक डॉ. दिनेश राठौर ने बताया कि सुसाइड के विचार समुद्र की लहरों की तरह दिमाग में आते हैं, कुछ देर बाद ये विचार शांत हो जाते हैं। जिन लोगों को सुसाइड के विचार आ रहे हैं, उस दौरान कोई उनका अपना या एक्सपर्ट बात कर ले तो सुसाइड को रोका जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। परिवारों में भी लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं और एक दूसरे से बात तक नहीं करते। इसे देखते हुए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को संस्थान में बैठक कर मनोचिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित विशेषज्ञों की टीम के साथ सुसाइड प्रिवेंशन हेल्पलाइन शुरू करने के आदेश दिए हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार और गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. पियूष जैन की देखरेख में हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।
सुसाइड करने वाले 90 फीसद लोगों को डिप्रेशन
कई स्टडी आ चुकी हैं, इन स्टडी के अनुसार जो लोग सुसाइड कर रहे हैं उनमें 90 फीसद को डिप्रेशन की समस्या होती है। लेकिन वे खुद और परिजन इसे नजरअंदाज करते हैं। डिप्रेशन लगातार बना रहे तो घातक हो जाता है।
सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा युवा
भारत में सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। ये घर का सहारा होते हैं और देश का भविष्य, इनका सुसाइड करना अच्छा संकेत नहीं है। इसे देखते हुए काम किया जाएगा।