Sumeet Rahul Public School, Agra waive off two month fees of students #agranews
आगरालीक्स.. आगरा के एक कान्वेंट स्कूल ने छात्रों की दो महीने की फीस माफ की, सुप्रीम कोर्ट के पूरी फीस जमा करने के आदेश के बाद परिजनों को राहत, कई स्कूल फीस में छूट और एक महीने की फीस माफ करने की कर रहे प्लानिंग।
आगरा में 10 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बाद भी पूरी फीस जमा करनी होगी। यह फीस किश्तों में ली जा सकेगी।
आगरा के कान्वेंट स्कूल ने दो महीने की फीस माफ की
स्कूल खुलने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परिजन परेशान हैं। ऐसे में आगरा के कान्वेंट स्कूल सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल, कमला नगर ने सभी छात्रों की दो महीने की फीस माफ कर दी है। सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल, कमला नगर के प्राचार्य डा रामानंद चौहान ने बताया कि कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूलों की दो महीने की फीस माफ की गई है। स्कूल में करीब 2400 छात्र हैं।
फीस में छूट देने की तैयारी
आगरा में फीस को लेकर लंबा विवाद चला, स्कूल संचालकों ने फीस जमा ना करने पर आनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने दिया। मगर, अब स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों को छात्रों की संख्या कम होने की चिंता सताने लगी है। ऐसे में स्कूल संचालक और प्राचार्यों द्वारा पफीस में छूट देने की तैयारी चल रही है। आगरा के निजी स्कूलों की संस्था अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता का कहना है कि परिजन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर फीस में रियायत के लिए प्रार्थना पत्र देते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा। वहीं, कई स्कूल एक महीने की फीस माफ करने पर भी विचार कर रहे हैं।
प्ले ग्रुप हो गए बंद, मार्च से जमा नहीं हुई फीस
कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां परिजनों ने मार्च 2020 से फीस जमा नहीं की है। ऐसे स्कूल संचालक परेशान हैं। वहीं,कोरोना संक्रमण के चलते किराए की बिल्डिंग में चल रहे प्ले स्कूल बंद हो गए हैं। अब स्कूल खुलने लगे हैं तो नए सिरे से स्कूल खुल सकते हैं।