आगरालीक्स… बेसिक स्कूलों में 18 मई से 17 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित। अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के डिग्री कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में इस बार दो दिन पहले से छुट्टी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 18 मई से अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक स्कूलों में 20 मई को अवकाश होता है लेकिन इस बार 18 मई से घोषित किया है।
17 जून की बकरीद, 18 जून से खुलेंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 18 जून से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। 17 जून सोमवार को बकरीद की छुट्टी होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजो में भी 18 से छुट्टी
इसके साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिले के डिग्री कॉलेजों में 18 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।
कुलसचिव ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेश कुमार ने बताया कि कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में 18 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस अवधि में पहले से निर्धारित परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। परीक्षा में शामिल शिक्षकों को नियमानुसार प्रतिकर अवकाश देय होगा।
दूसरी ओर डा. अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों में भी एक-दो दिन में अवकाश घोषित किए जाने की संभावना है।