लखनऊलीक्स….। प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया।
इसमें प्रदेश में 24 घंटे बिजली के लिए 10 अरब दिए गए हैं। यह बजट 8 हजार 479 करोड़ रुपये का है।
योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में विश्वनाथ मंदिर के लिए भी फंड का आवंटन किया है। खेल विभाग को 10 करोड़ रुपये दिए हैं।
बजट में किसे कितना धन मिला
पावर कॉरपोरेशन को 24 घंटे बिजली के लिए 10 अरब रुपये।
बिजली की हर योजना के लिए 185 करोड़ रुपये।
खेल विभाग को 10 करोड़ रुपये आवंटित किए।
काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को 10 करोड़ रुपये।
किसान, वृद्धावस्था पेंशन को 670 करोड़ रुपये।
सूचना विभाग को 150 करोड़ रुपये जारी किए।
यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ का बजट।
अनुपूरक बजट क्यों सरकार हर साल अपना बजट पेश करती है लेकिन अगर बीच में सरकार को फंड की कमी पड़ती है तो अनुपूरक बजट लाया जाता है। लेकिन इसे भी आम बजट की तरह सदन में पेश करना होता है। अगले साल चु नाव को देखते हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए इसे लाया गया है।