Supreme Court again reprimanded the Center
नईदिल्लीलीक्स(15th September 2021)…सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई केंद्र को फटकार. कहा अगली बार नियुक्ति पत्र के साथ आएं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा ट्रिब्यूनल रीफॉर्म एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा सिफारिश किए गए सभी लोगों को दो हफ्तों में नियुकित् देकर जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है। सुनवाई के दौरान सीजेआई एनवी रमना और अन्य जजों के साथ अटॉर्नी जनरल तुषार मेहता के बीच जमकर तकरार हुई।
कोर्ट ने ट्रिब्यूनल नियुक्तियों के लिए अपनी सिफारिशों से चुन—चुन कर हो रहीं नियुक्तियों पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल और इनकम टैक्स ट्रिब्यूनलों में नियुक्तियों को लेकर खास नाराजगी दिखाई। सीजेआई ने कहा, दो हफ्ते बाद सभी लोगों की नियुक्ति पत्र के साथ वापस आइए। अगर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है तो उसका कारण भी बताइए।
न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जिस तरह से फैसले लिए जा रहे हैं, उससे हम नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी एनसीएलटी चयन समिति का सदस्य हूं। हमने 544 लोगों का इंटरव्यू लिया। जिसमें 11 न्यायिक सदस्य और दस तकनीकी सदस्यों का चयन किया। लेकिन उनमें से कुछ को ही नियुक्त किया गया, बाकी प्रतीक्षासूची में चले गए।