नईदिल्लीलीक्स…टी-20 वर्ल्डकप-2024 का आज से आगाज हो गया। अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की।
अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
ग्रुप स्टेज के मैचों में ए ग्रुप में अमेरिका ने टॉस जीतकर डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में कनाडा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कनाडा ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
कनाडा ने भी 194 रन का स्कोर खड़ा किया
जवाब में अमेरिका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत के लक्ष्य को 17.4 ओवर में प्राप्त करते हुए सात विकेट से जीत हासिल कर ली। अमेरिका की ओर से ऐरोन जोंस ने 94 रन की नाबाद पारी खेली। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने अभी हाल ही में बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी और वह अच्छी फार्म है।
आज रात का मैच
टी-20 वर्ल्डकप में आज रात आठ बजे से वेस्टइंडीज और पपुआ न्यूगिनी के बीच मैच खेल जाएगा।