आगरालीक्स…. आगरा में युवती ने छात्र को हनी ट्रैप में फंसा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मांगे एक लाख रुपये। छात्र ने जुटाए सुबूत, हनी ट्रैप करने वाली युवती और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आगरा के थाना सिकंदरा में युवती ने एटा के रहने वाले छात्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया, इसके बाद युवती उसे ब्लैकमेल करने लिए। युवती और उसके साथी युवक ने छात्र से एक लाख रुपये मांगे, युवक के चाचा ने युवती से बात की तो उन्हें भी जेल भेजने की धमकी दी। ( Agra News : FIR Lodged against woman & his partner for honey trapped student in Agra #agra )
छात्रा को इस तरह हनी ट्रैप में फंसाया
एटा के शाहजहांपुर का रहने वाले छात्र ने 2021 में बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान, एटा में प्रवेश लिया, एटा में ही कचहरी रोड पर किराए के मकान में रहने लगा, इसी मकान में एक युवती भी रहती थी। आरोप है कि युवती ने छात्र को अपने जाल में फंसा लिया। उससे अपने लिए मोबाइल खरीदवाया, इसके बाद उसे पैसे लेने लगी, छात्र उसके जाल में फंस गया था इसलिए उसे पैसे देने लगा। युवती के साथ एक युवक भी था, दोनों एक लाख रुपये की देने की मांग की। छात्र ने एक लाख रुपये नहीं दिए तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे छात्र परेशान हो गया, छात्र के चाचा ने युवती से बात की, उन्हें भी दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दी।
छात्र ने जुटाए सुबूत, युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा
हनी ट्रैप में फंसने के छात्र ने युवती के खिलाफ सुबूत जुटाए, ये सभी सुबूत थाना सिकंदरा पुलिस को दे दिए। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती पहले भी कई लोगों पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करा चुकी है लेकिन किसी भी मामले में उसने मेडिकल नहीं कराया। युवती ने थाना हरीपर्वत में भी दुष्कर्म का एक मामला दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा का मीडिया से कहना है कि विवेचना में युवती के खिलाफ साक्ष्य मिले, अवैध वसूली के भी साक्ष्य मिले हैं। इसके बाद युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।