आगरालीक्स…दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान को रौंदकर टी-20 विश्वकप के फाइनल में। मारक्रम बोले- टॉस हारना ही जीत का कारण बना…
अफगानिस्तान का ऐसा हाल होगा, सोचा भी नहीं था
टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबल में आज अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, यह निर्णय पूरी तरह से आत्मघाती सिद्ध हुआ।
अफगानी 56 रन पर ही सिमट गए
अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान के ओमरजाई ही सिर्फ 10 रन दहाई के अंक में पहुंच सके।
दक्षिण अफ्रीका नौ ओवर में ही जीत गई मैच
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत के लक्ष्य को एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में हासिल कर लिया।
टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करतेः मारक्रम
जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मारक्रम का कहना था कि कई चीजें भाग्य के ऊपर भी निर्भर करती हैं। पिच अच्छी नहीं थी, वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते और उन्हें भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता लेकिन भाग्य ने साथ दिया और टॉस हार गए।
भारत-इंग्लैंड मैच दस-दस ओवर का संभव
दूसरी ओर भारत और इंग्लैंड का मैच आज रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। बारिश कम रही तो दस-दस ओवर का मैच होगा और पूरी तरह से रद्द हुआ तो भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा।