आगरालीक्स…टी-20 विश्वकप में सुपर-8 के मुकाबले। इंग्लैंड ने विंडीज को हराया। भारत की अफगानिस्तान से आज भिड़ंत। द. अफ्रीका को अमेरिका से मिली टक्कर।
वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया
टी-20 विश्वकप में सुपर-8 के आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जबाव में इंग्लैंड ने जीत का लक्ष्य 17.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बहनाकर मैच जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका को अमेरिका से मिली कड़ी टक्कर
इससे पहले सुपर-8 का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देते हुए 176 रन बनाए।
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद
सुपर-8 में भारत का आज अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद है।