आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में ताजमहल के गार्डन में पर्यटकों के टॉयलेट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। गोबर और गंगाजल से ताजमहल को शुद्ध करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका। ( Taj Mahal Garden toilet issue: Police stop workers reaches with Gangajal & dung to purify Taj Mahal)
आगरा में शनिवार को ताजमहल के गार्डन में दो पर्यटकों के टॉयलेट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दोनों पर्यटक कुछ दूरी पर खड़े होकर गार्डन में टॉयलेट कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा कर्मी पर्यटकों को चिन्हित करने में जुट गया, वीडियो कब का है यह भी पता लगाया जा रहा है।
गोबर और गंगाजल लेकर पहुंचे
वहीं, इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता रविवार सुबह मटके में गंगाजल और गोबर लेकर पहुंच गए। पुलिस ने आरके फोटो स्टूडियो के बैरियर पर कार्यकर्ताओं को रोक दिया। उन्हें आगे नहीं जाने दे रहे हैं।