Taj Mahal is opening from tomorrow: Tourists will be able to see the Taj in the limit#agranews
आगरालीक्स…(15 June 2021 Agra News) आगरा में कल से ताजमहल खुल रहा है, लेकिन सभी लोग नहीं देख सकेंगे ताजमहल. जानिए कैसे कर सकेंगे आप ताज का दीदार
कल से खुल जाएंगे सभी स्मारक
आगरा में कल से सभी स्मारक खुल जाएंगे. एएसआई द्वारा आगरा फोर्ट, ताजमहल, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, बेबी ताज को 16 जून 2021 से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बुधवार के सूर्योदय के साथ लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. लेकिन लोगों के लिए पहले की तरह ताजमहल का दीदार करना आसान नहीं होगा. लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. इसका कारण ताजमहल के दीदार को कल से लगाई जा रहे नियम हो सकते हैं.
एक बार में इतने लोग ही देख सकेंगे ताजमहल
ताजमहल का दीदार करने के लिए लोगों को विंडो से टिकट नहीं मिलेगी. टिकट विंडो को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा. पर्यटक आनलाइन ही टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ताजमहल का दीदार एक बार में केवल 650 पर्यटक ही कर सकेंगे. ऐसे में वहां मौजूद अन्य पर्यटकों को तीन घंटे तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि उसके बाद ही वो लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. जून की गर्मी पड़ रही है ऐसे में पर्यटकों के लिए ये इंतजार काफी परेशानी भरा हो सकता है. ऐसे में अगर आप ताजमहल का बिना किसी इंतजार के दीदार करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आनलाइन टिकट बुक करा लीजिए. या फिर आप शाम के समय थोड़ा जल्द पहुंचकर ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.
अन्य स्मारकों के लिए ये हैं आदेश
ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और बेबी ताज भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि ताजमहल के अलावा अन्य स्मारकों में पर्यटकों की संख्या अधिक नहीं होती है तो वहां पर पर्यटकों के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है.
ताजमहल को किया सेनेटाइज
इससे पहले मंगलवार को ताजमहल परिसर में कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया. ताजमहल परिसर के अंदर की रेलिंग, पत्थरों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइजेशन किया गया.