Taj Mahal ticket window can open from new year
आगरालीक्स….नये साल से खुलेंगी ताजमहल की टिकट विंडो! आसानी से मिलेगा ताजमहल का टिकट. गोल्फ कारों की टिकट मिलने लगीं मैनुअल.
नये साल से खुल सकती है विंडो
धीरे-धीरे ही सही ताजमहल पर पर्यटकों की सुविधाएं बढाई जा रही हैं. 5 हजार लिमिट से बढाकर 15 हजार पर्यटकों की लिमिट ताजमहल पर कर दी गई हैं. इसके कारण जो पर्यटक ताजमहल न देख पाने के कारण मायूस होते थे, उन्हें काफी राहत मिली है. अब जल्द ही एक और सुविधा पर्यटकों के लिए होने वाली है. अब जल्द ही यानी नये साल के प्रथम सप्ताह से ताजमहल की टिकट बिंडो भी खोलने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक इस बात की पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पर्यटन से जुडे सूत्रों के अनुसार नये साल के पहले सप्ताह के अंदर ही ताजमहल की टिकट विंडो खोल दी जाएंगी. पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए आॅफलाइन टिकट भी मिलने लगेंगी.
गोल्फ कारों की टिकट मिलने लगी मैनुअल
दूसरी ओर आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा गोल्फ कारों और बसों को की टिकट अब मैनुअल दी जा रही हैं। इससे पहले कोविड 19 के चलते ताजमहल की टिकट के साथ ही गोल्फ की टिकट भी आॅनलाइन ही दी जा रही थी. लेकिन अब गोल्फ की टिकट मेनुअल कर दिए जाने के बाद पर्यटन कारोबारियों ने ताज की टिकट विंडो भी जल्द खोले जाने की मांग की है.