आगरालीक्स.. ताजमहल में प्रवेश शुल्क बढ़ रहा है लेकिन आज से तीन दिन तक फ्री देख सकेंगे ताजमहल. शाहजहां और मुमताज के असली कब्रें भी पर्यटक देख सकेंगे.
उर्स के मौके पर फ्री रहेगी एंट्री
ताजमहल में आज बुधवार से मुगल वंशज शाहजहां का उर्स शुरू हो रहा है. उर्स तीन दिन तक चलेगा. ऐसे में ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि आज से तीन दिन तक ताजमहल में प्रवेश फ्री रहेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार और गुरुवार को दोपहर दो बजे के बाद पर्यटकों से एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा शुक्रवार को बंदी वाले दिन भी ताजमहल खुलेगा और पूरे दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए निशुल्क रहेगा. इस दौरान पर्यटक ताजमहल के अंदर मौजूद शहंशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को भी देख सकेंगे.
बढ़ने वाला है एंट्री शुल्क
गौरतलब है कि ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश शुल्क 30 से 200 रुपये तक बढाया जा रहा है। इसका विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को एडीए की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में ताजमहल की प्रवेश शुल्क Taj Mahal Ticket Price पर लिए जाने वाले पथकर को बढाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में प्रस्ताव रखा गया है कि भारतीय पर्यटकों के लिए पथकर 30 रुपये बढा दिया जाए। जबकि विदेशियों के लिए 100 रुपये पथकर बढाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य गुंबद पर प्रवेश के लिए 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाए। प्रस्ताव को पास करने के बाद शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
अभी ये है शुल्क
ताजमहल -अभी भारतीयों के लिए टिकट 50 रुपये, विदेशियों के लिए 1100 रुपये, सार्क देशों के लिए 540 रुपये
नए प्रस्ताव के बाद
ताजमहल -भारतीयों के लिए टिकट 80 रुपये, विदेशियों के लिए 1200 रुपये, सार्क देशों के लिए 540 रुपये
आगरा किला- अभी भारतीयों के लिए टिकट 50 रुपये, विदेशियों के लिए 650 रुपये, सार्क देशों के लिए 90 रुपये
नए प्रस्ताव के बाद
आगरा किला- भारतीयों के लिए टिकट 80 रुपये, विदेशियों के लिए 750 रुपये, सार्क देशों के लिए 130 रुपये