आगरालीक्स…. आगरा में चल रहे ताजमहोत्सव में भीड़ उमड़ रही है, आज साधो बैंड की प्रस्तुति, जानें क्या क्या कार्यक्रम होंगे।

शिल्पग्राम में एक मार्च तक ताजमहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर रोज कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। शिल्पग्राम के साथ ही सदर बाजार, सूरसदन, आई लव आगरा और जोनल पार्क में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है।
शिल्पग्राम
सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाल कलाकारों की प्रस्तुति
शाम पांच बजे से गौतम तिवारी का शास्त्रीय गायन
शाम सात बजे से हर्षिता जादौन का कथक, सीएम मोदी का सूफी न्रत्य
रात नौ बजे से साधे बैंड की प्रस्तुति
सदर बाजार
शाम छह बजे से कवि सम्मेलन व मुशायरा
शाम सात बजे बैंड
रात आठ बजे मतलूब नियाजी की कव्वाली
सूरसदन
शाम छह बजे नाटक हिल टाप रिजोर्ट
जोनल पार्क शाम सात बजे जयदीप मुखर्जी का सुगर सिंगार गायन
रात8.30 बजे काजल शर्मा का कथक
आई लव आगरा
शाम छह बजे जयेश पाराशर का बंदिशें बैंड
रात आठ बजे पुष्कर मिश्रा का सुगम संगीत