आगरालीक्स ..Agra News : .वीडियो आगरा में ताजमहोत्सव में प्रोटोकॉल का पालन ना करने से महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान नाराज, सीडीओ से बुके लेने से किया इन्कार, कहा बस रहने दो, जानें पूरा मामला। ( Taj Mahotsav 2025 Video : State Women Commission president Babeeta Chauhan refuse to take bouquet from CDO, Agra)
आगरा में शिल्पग्राम में 18 फरवरी से शुरू हुए ताजमहोत्सव का 27 मार्च को समापन हुआ, मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मंच पर बुलाया गया, उनके सम्मान समारोह के बाद प्रोटोकॉल के तहत महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान को बुलाया जाना था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया। जब पर्यटन मंत्री को यह पता चला तो उन्होंने अपने सहायक को भेजा, सीडीओ प्रतिभा सिंह बुके लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का स्वागत करने के लिए गईं लेकिन उन्होंने बुके लेने से इन्कार कर दिया कहा कि बस रहने दो। इससे पहले ताजमहोत्सव के आयोजन के कार्ड पर भी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का नाम नहीं था।
सदर बाजार में भी तकरार
वहीं, ताजमहोत्सव के तहत सदर बाजार में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां कार्यक्रम को लेकर दो आयोजकों में तकरार हो गई इससे 10 मिनट तक कार्यक्रम रुके रहे।