नईदिल्लीलीक्स… तमिल फिल्म अभिनेता विजय का राजनीति में कूदने का ऐलान। नई पार्टी का किया गठन। जानें फिल्म करेंगे या नहीं।
अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से चुनाव लड़ेगे
तमिल फिल्म अभिनेता विजय अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतरेगी। उनकी पार्टी न ही किसी का समर्थन करेंगी। यह निर्णय पार्टी की बैठक में किया गया।
जनता की सेवा और फिल्में करना जारी ऱखेंगे
एक्टर विजय ने कहा कि वह राजनीति में आकर तमिलनाडु की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन फिल्मों के अपने काम को जारी रखेंगे।
फैंस में उत्साह
विजय की तमिलनाडु के साथ हिंदी फिल्मों में भी बहुत बड़ी फैन फोलोइंग है। उनके फैंस उन्हें थलापति विजय कहते हैं। उन्हों उनके राजनीति में आने के एलान के बाद से ही उनके फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है।