आगरालीक्स आगरा के टीसीएस कंपनी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामले में फरार पत्नी और ससुर पर इनाम,पत्नी से तंग आकर सुसाइड करने का आरोप। ( TCS Manager Manav Sharma death case Agra : Rs 10000 reward on Wife Nikita & Father in law Nrapendra Sharma#Agra )
मुंबई में टीसीएस कंपनी में मैनेजर डिफेंस कॉलोनी सदर बाजार निवासी 29 साल के मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर ली थी, सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उसने बरहन निवासी पत्नी निकिता और ससुरालीजनों से तंग आने की बात कही थी। मानव शर्मा की एक साल पहले जनवरी 2024 में ही बरहन की रहने वाली निकिता से शादी हुई थी। इस मामले में थाना सदर में निकिता शर्मा, उसके पिता न्रपेंद्र शर्मा, मां और दो बहनों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
10 -10 हजार रुपये का इनाम
इस मामले में होली से पहले पुलिस ने निकिता की मां और बहन को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन निकिता और उसके पिता न्रपेंद्र शर्मा फरार हैं। इन दोनों के गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं, एसीपी सदर के अनुसार, निकिता और उसके पिता पर 10- 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है इसके बाद भी अरेस्ट नहीं होते हें तो कुर्सी की उदघोषणा के लिए कोर्ट में पत्र दिया जाएगा।