कान्सेप्ट फोटो
मदिया कटरा निवासी 15 वर्षीय 11 वीं के छात्र को उसके साथियों ने एक दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद से वे उसे गे कहकर चिढाने लगे। साथियों के तंज से परेशान छात्र ने रविवार को अपने घर के टॉयलेट में डीजल उडेलकर खुद को आग लगा दी, उसकी चीख सुनकर परिजनों और पडोसियों ने आग को बुझाया। छात्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र 40 फीसद चला हुआ है। परिजनों ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
Leave a comment