आगरालीक्स…आगरा में सोमवार को दिन का तापमान 32 डिग्री तक पहुंचा. होली से पहले गर्मी छुड़ाएगी पसीने. 35 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना. मौसम का अपडेट जानिए
आगरा में तापमान अब धीरे—धीरे बढ़ने लगा है. लोगों ने गर्म कपड़े भी पहनना बंद कर दिए हैं. हालांकि अभी रात को और सुबह के समय हल्का मौसम ठंडा रहता है लेकिन दिन के समय तेज धूप से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है. इसके कारण तापमान भी सामान्य से ऊपर पहुंचने लगा है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. दोपहर के समय तो धूप में ठहरना भी मुश्किल हो रहा था. घरों व दफ्तरों में पंखें चलना शुरू हो गए हें. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेलिसयस रहा. ये भी सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.
होली से पहले गर्मी छुड़ाएगी पसीने
आगरा में होली से पहले ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले सप्ताह में ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री सेलिसयस तक पहुंचने की संभावना है.