आगरालीक्स…. आगरा में रोमांच से भरपूर द आगरा ताज कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी को होटल रमाडा, फतेहाबाद रोड से रैली शुरू होगी। 31 जनवरी को फाइनल राउंड का ध्वजारोहण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लॉयन सफारी, इटावा से करेंगे। रैली के लिए पंजीकरण 20 जनवरी तक कराए जा सकते हैं। रैली पहले दिन सिकंदरा, मरियम का मकबरा, फतेहपुरसीकरी, बरारा गांव होती हुई आगरा में रहेगी। दूसरे दिन लॉयन सफारी से शुरू होकर होलीपुरा हवेली, नौगवां किला, पिलुआ महादेव जैसे ऐतिहासिक स्थलों से होती हुई आगरा आएगी।सोमवार को मोटर स्पोर्ट क्लब के हरविजय सिहं बाहियाने बताया कि अब तक 71 टीमों ने पंजीकरण करा लिया है। आगरा के अलावा दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, चंडीगढ़, कोलकाता, कोयम्बटूर, बुलंदशहर, नोएडा, गुड़गांव आदि शहरों से प्रतिभागी आ रहे हैं। आगरा के 20 प्रतिभागी हैं। , राजीव गुप्ता (लोकस्वर), राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमंत जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, रचित अग्रवाल मौजूद रहे
पंजीकरण शुल्क 20 हजार
आगरा के प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क 10 हजार रुपये और बाहर के प्रतिभागियों के लिए 20 हजार रुपये है। मधुसूदन मोटर्स, लॉयर्स कॉलोनी, रे बैन हरीपर्वत से आवेदन ले सकते हैं। बाहर के प्रतिभागी फेसबुक के माध्यम से पंजीकरण करा रहे हैं।
Leave a comment