कान्सेप्ट फोटो
आगरा में वारदात दर वारदात होती जा रही है, इन्हें रोकने में पुलिस फेल हो चुकी है। वहीं, वारदात के बाद अपराधी पकडना तो दूर की बात, वारदात किसने की है, इसका भी खुलासा नहीं हो रहा है। एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह ने क्राइम ब्रांच को वारदातों के खुलासे के टॉस्क दिए थे और दो दिन का समय दिया गया था। सोमवार को उन्होंने टॉस्क की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी तो क्राइम ब्रांच के सिपाही कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर 10 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जेल की गाडी में आएंगे सिपाही
लाइन हाजिर किए गए सिपाही हवालात में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगे। इस काम के लिए उनकी डयूटी लगाई जाएगी।
इन्हें किया गया लाइन हाजिर
अवधेश यादव, देवेंद्र यादव, विमल यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्य प्रताप भदौरिया, आरिफ इमाम, जगवीर, सत्यवीर धामा को लाइन हाजिर किया गया है।
Leave a comment