आगरालीक्स…(3 July 2021 Mathura News) फेरों से पहले अचानक बोली दुल्हन—मुझे नहीं दूल्हा पसंद, नहीं करूंगी इससे शादी. फिर दूल्हे ने किया ये काम….
मथुरा के मांट कस्बे का मामला
आगरा मंडल के मथुरा जिले में सात फेरों से पहले एक दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसकी वजह उसने दूल्हा पसंद न आना बताया. दुल्हन के लिए अचानक लिए फैसने से क्या घराती क्या बराती सब हक्के—बक्के रह गए. मनाने का प्रयास किया गया लेकिन दुल्हन किसी भी हालत में राजी नहीं हुई. मामला कस्बा मांट का है. बताया जाता है गुरुवार रात को मथुरा से एक बारात यहां पहुंची. बारातियों का जमकर स्वागत किया गया. खातिरदारी की गई. सभी लोग खुश थे और नाच गाना भी हो रहा था. लेकिन जैसे ही सात फेरों की रस्म शुरू हुई, अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन की इस बात से वहां मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए. दूल्हन से शादी न करने का कारण पूछा तो उसने तपाक से कहा कि उसे दूल्हा पसंद नहीं. वह इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी.
अजीबोगरीब बने हालात
दुल्हन के इस तरह से अचानक शादी न करने से वहां अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए. घराती लोग दुल्हन को लेकर समझाने का प्रयास करने लगे. दुल्हा भी कुछ समझ नहीं पा रहा था कि अचानक ऐसा क्या हो गया. बाराती भी मंत्रणा में लग गए. उन्होंने भी दूल्हन को समझाने का पूरा प्रयास किया. मान मनोबल किया लेकिन दुल्हन किसी भी सूरत में राजी नहीं हुई और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. शुक्रवार सुबह गांव में इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. युवती फिर भी शादी के लिए राजी नहीं हुई. इस पर पंचायत के लोगों ने पड़ोस की ही एक युवती से दूल्हे के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस पर युवती और उसके परिजन राजी हो गए. दूल्हे ने भी पड़ोसी युवती के साथ शादी करने के लिए हां कर दी. बाद में किसी तरह शादी संपन्न हुई और बारात दुल्हन के साथ विदा हुई.