Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
The captaincy of the second test match was in the hands of Rahul, India made a slow start
नईदिल्लीलीक्स…। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। टॉस जीतकर भारत सधी शुरुआत की है। कोहली की जगह हनुमा बिहारी को जगह दी गई है।
भारत के कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के कारण उपकप्तान केएल राहुल ने टेस्ट की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।भारत की ओर से राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की लेकिन मयंक 36 रन के स्कोर पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट पर 44 रन बना लिए थे। इस समय कप्तान राहुल 14 और पुजारा तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त
दूसरी ओर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के पहली पारी के 328 रन के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 401 रन बना लिए हैं, वह न्यूजीलैंड से अब तक 36 रन आगे है।