नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की। जयंत बोले- दिल जीत लिया..
पीएम मोदी ने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी है।
देश के लिए अतुलनीय योगदान को समर्पित
पीएम मोदी ने कहा कि एक्स पर लिखा है हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उनके देश के लिए अतुलनीय योगदान को समर्पित है।
कर्पूरी ठाकुर और आडवाणी को भी मिला भारत रत्न
इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी।
दिल जीत लिया, पीएम मोदी का हृदय से आभारः जयंत
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2024/02/jayant-chaudhary11.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर रालोद अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह ने एक्स पर लिखा है दिल जीत लिया। पीएम मोदी का हृदय से आभार। किसानों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ।