अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा 100 के करीब. एक दिन में 514 पुलिसकर्मियों का तबादला
अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है. पुलिस इस मामले में अभी तक लगातार एक्शन ले रही है. इधर शासन भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने 50 हजार के इनामी तस्कर विपिन यादव का घर भी ढहा दिया. प्रशासन ने हालांकि इसा कारण प्रॉपर नक्शा पास नहीं होना बताया कि है. पुलिस इससे पहले उस देशी ठेके को ढहा चुकी है जिससे जहरीली शराब का वितरण हुआ था. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में ही जिले के 514 पुलिसकर्मियों का तबाला किया गया है. ये अपने आप में ही रिकॉर्ड है कि एक दिन में इतने सारे पुलिसकर्मियों का तबादला एक साथ हुआ हो. माना जा रहा है कि लंबे समय तक जमे पुलिसकर्मियों के संरक्षण के कारण ही तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. अलीगढ़ के एसएसपी ने भी इस आदेश को तुरंत लागू कर दिया है.
हर जिले में है अलर्ट
अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौत के बाद प्रदेश के हर जिले में अलर्ट है. शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. नकली शराब पकड़ने का काम जारी है. देशी शराब के ठेकों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है.