नईदिल्लीलीक्स… चुनाव आयोग आज नये सांसदों की सूची राष्ट्रपति को सौंपेंगा। इसके बाद राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी।
तीनों चुनाव आयुक्त मिलेंगे राष्ट्रपति से
18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया के तहत आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू नवनिर्वाचित सांसदों की सूची लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
सबसे बड़ी पार्टी को राष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगी
इसके बाद ही राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी।
पीएम मोदी इस्तीफा सौंप चुके हैं
उल्लेखनीय कि इससे पहले कल नई दिल्ली में मोदी मंत्रिमंडल की आखिरी कैबिनेट बैठक और फिर एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने गए। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया।