The first batch of Shri Amarnath Yatra leaves with the announcement of Jai Baba Barfani, wearing helmet is mandatory, the journey from tomorrow
जम्मूलीक्स… जय बाबा बर्फानी, हर-हर महादेव के जयकारों और पूजा-अर्चना के बाद आज तड़के अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना। यात्रा कल से शुरू। हेलमेट पहनेंगे तीर्थयात्री
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई
श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू के भवगती नगर स्थित यात्री निवास से कश्मीर के लिए रवाना हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रद्धालुओं के जत्थे को शुभकामनाएं दी और झंडी दिखाकर रवाना किया।
शाम तक बालटाल व नुनवान पहुंचेगा जत्था
पहले जत्थे के आज शाम तक कश्मीर में यात्रा के आधार शिविर बालटाल (गांदरबल) और पहलगाम के नुनवान (अनंतनाग) पहुंचने की उम्मीद है। शनिवार, एक जुलाई को दोनों आधार शिविरों से श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया जाएगा। यात्रा प्रारंभ हो जाएगी।
श्रद्धालुओं के आगे-पीछे सुरक्षा बल तैनात
श्रद्धालुओं के वाहनों के काफिले में सबसे आगे सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी चल रही है। जत्थे के पीछे भी सुरक्षाकर्मियों के वाहन रवाना चल रहे हैं। इस साल तीन लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं.
लैंड स्लाइड को देखते हुए हेलमेट अनिवार्य
यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को ध्यान में रखकर कुछ हिस्सों को संवेदनशील माना गया है, यहां से गुजरने पर यात्रियों को हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया है। हेलमेट श्राइन बोर्ड की तरफ से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।