Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
The fortune of these zodiac signs can shine like the sun. Read Horoscope for Friday 6 January 2023
आगरालीक्स…सूर्य की तरह चमक सकता है इन राशियों का भाग्य. पढ़ें शुक्रवार 6 जनवरी 2023 का राशिफल
मेष राशि — घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. भवन के रखरखाव एवं साज सज्जा के कार्यों पर खर्च बढ़ सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में ध्यान दें. वाणी में सौम्यता रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा और आय के नए स्रोत विकसित होंगे. दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी.
वृष राशि — मन में उतार चढ़ाव रहेंगे. संयत रहें. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.
मिथुन राशि — मन में शांति एवं प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. सेहत का ध्यान रखें. क्रोध के अतिरेक से बचें. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकेत हैं. आय के साधन बनेंगे व संतान सुध में वृद्धि होगी. कुटुम्ब परिवर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.
कर्क राशि — आत्मविश्वास में कमी आएगी. मन परेशान रहेगा. कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. किसी अज्ञातमय से परेशान रहेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि — घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. कारोबार से धन लाभ होगा और परिश्रम अधिक रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. लाभ के अवसर मिलेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

कन्या राशि — मन प्रसन्न रहेगा. पठन पाठनद में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. खर्च बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन की प्राप्ति हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आय में कमी एवं खर्चों की अधिकता की स्थिति हो सकती है.
तुला राशि — संयस रहें. व्यर्थ के क्रोध और वाद विवाद से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी भावनाओं को वश में रखें. परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें. बौद्धिक कार्यों में मान सम्मान बढ़ सकता है. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे.
वृश्चिक राशि — व्यर्थ् के क्रोध एवं वाद विवाद से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कारोबार में परिवार्तन के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी मेंपरिवर्तन के योग बन रहे हैं. लाभ में वृद्धि होगी. बातचीत में संतुलित रहें.
धनु राशि — मन में उतार चढ़ाव रहेंगे. संयत रहें. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. धनलाभ में वृद्धि हो सकती है. शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. नौकरी में परिवर्तन की संभावना है.
मकर राशि — आत्मविश्वास बहुत रहेगा. व्यर्थ के क्रोध एवं वाद विवाद से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. अफसरों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ सकता है. जीवनसाथी से वैचारिक रहेंगे. स्थान परिवर्तन की भी संभावना है.
कुंभ राशि — माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन के रखरखाव एवं यात्रा का खर्च बढ़ सकता है. शांति एवं प्रसन्नता के भाव बने रहेंगे. परिवार में सुख शांति रहेगी. यात्रा पर जाना हो सकता है. किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. अपनी भावनाओं को वश में रखें.
मीन राशि — शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. स्वासथ्य का ध्यान रखें. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाना हो सकता है. पिता का सहयोग मिलेगा तो भाइयों से वैचारिक मतभेद रहेंगे.