गुरमे क्लब आॅफ आगरा क्लब की सदस्याएं समय समय पर खाने को लेकर तमाम बदलाव करती रहती हैं।इसके लिए क्लब द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, इन्हीं प्रतियोगिताओं और सदस्याओं द्वारा घर पर तैयार की गई डिश के संकलन से कुक बुक तैयार की गई हैं। क्लब द्वारा सलाद पर लाफै द सैलडस का भी विमोचन किया गया। इसमें क्लब की 101 सदस्याओं द्वारा तैयार की गई सलाद की 34 रेसिपी हैं। मुख्य अतिथि अंबेडकर विवि के कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल ने बुक का विमोचन किया। क्लब की अध्यक्ष रेणुका डंग ने बताया कि क्लब की सदस्याओं द्वारा किचन में तैयार की गई डिश का विवरण कुक बुक में दिया गया है।
Leave a comment