मथुरालीक्स….जंक्शन पर प्रेमी—प्रेमिका ने खाया जहर, दो घंटे तड़पे और फिर हो गई मौत…
आगरा मंडल के मथुरा जिले में रेलवे स्टेशन के के बाहर बैठे एक युवक और युवती ने जहर खा लिया. इससे दोनों बुरी तरह से तड़पने लगे. लोगों ने जब उनके मुंह से झाग देखा तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर दी. एंबुलेंस चालक ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि गेट नंबर दो के टीन शेड के नीचे एक युवक और युवती बैठे हुए थे. इन दोनों ने कुछ देर बाद पानी के साथ किसी चीज को खा लिया जिसके बाद दोनेां तड़पने लगे और मुंह से झाग निकलने लगे. इसके बाद दोनों बेहोश हो गए. एसपी सिटी ने बताया कि युवक और युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम मुनेंद्र निवासी शाहजहांपुर है जबकि युवती मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है. पुलिस ने युवक के पिता को सूचना दे दी है.