The python turned out in the engineering college of Agra
आगरालीक्स(13th September 2021 Agra News)… आगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में निकला अजगर. एक साथ मिले चार जहरीले सांप.
सांपों को देख दहशत में लोग
अछनेरा ब्लॉक के जुगसेना गांव में किसानों में उस समय हड़कंप मच गया, जब लगभग 20 फुट गहरे बोरवेल में सांप दिखे। पहले लोगों ने समझा कि एक ही होगा लेकिन गौर से देखा तो पता चला कि इनकी संख्या चार थी। सभी दहशत में आ गए। इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 9917109666 पर वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचना दी। तब रेस्क्यू टीम पहुंची।
एक घंटे तक चला अभियान
रेस्क्यू टीम के सदस्य जब बोरवेल में गए तो पता चला कि चारों सांप कॉमन क्रेट थे। यह भारत में चार सबसे विषैले सांपों की प्रजाति में से एक हैं। एक बचावकर्मी ने करीब एक घंटे तक चारों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
कॉलेज के अंदर कंप्यूटर लैब की ओर सीढ़ी पर बैठा था
एत्मादपुर स्थित ऐस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने चार फुट लंबे अजगर को देखा। यह कॉलेज परिसर के अंदर कंप्यूटर लैब की ओर जाने वाली सीढ़ी पर बैठा था। इससे छात्र दहशत में आ गए। तब सूचना पर वाइल्डलाइफ एसओएस को दी गई। वन्यजीव संरक्षण संस्था की रैपिड रिस्पांस यूनिट ने अजगर को जल्द ही रेस्क्यू कर लिया।
बेहद जहरीले थे सांप
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एम.वी ने बताया कि यह एक चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान था। हमारी टीम एक नहीं बल्कि चार बेहद जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर रही थी। यह सांप रात में काफी सक्रिय होते हैं। दिन में अक्सर दरारों, बिलों, दीमक के टीले या चट्टानों के नीचे आदि में आराम करते पाए जाते हैं। सांपों को पकड़ते समय कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, खासकर जब वो जो जहरीले हों।
लोग हो रहे संवेदनशील
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि हमें यह देखकर खुशी है कि लोग गलत समझे जाने वाले इन सांपों के प्रति अधिक संवेदनशील दृष्टिकोण अपना रहे हैं। सांप बहुत कम ही काटते हैं। हालांकि जहरीले सांपों को पकड़ने के दौरान, उन्हें बहुत शांत रखना और अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखना महत्वपूर्ण और ज़रूरी होता है।