आगरालीक्स..आगरा दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था आज से यूपी स्पेशल स्कियोरिटी फोर्स ( यूपीएसएसएफ) ने संभाली। जवान 24 घंटे रहेंगे तैनात।
कमांडेंट राम सुरेश यादव के नेतृत्व में चार्ज संभाला

यूपीएसएसफ-4 बटालियन के कमांडेंट राम सुरेश यादव की मौजूदगी में जवानों ने चार्ज संभाल लिया। जवानो की तैनाती दीवानी न्यायलय के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर की गई गई।
तीन शिफ्टों में होगी सुरक्षा व्यवस्था, 100 पुरुष, दो महिला जवान है बटालियन में

यूपीएसएसफ-4 बटालियन में 100 पुरुष दो महिला जवान की तैनाती की गई है। जवानों की तैनाती 24 घंटे रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था तीन शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सबसे ज्यादा यूपीएसएसएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।
कंट्रोल पूरी तरह से हाईटेक होगा।
यूपीएसएफ का कंट्रोल पूरी तरह से हाईटेक होगा। सभी जवान ऑटोमैटिक हथियारों से लैस रहेंगे।
अप्रिय घटना नहीं होने देंगे यूपीएसएसएफ के जवान
न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बाद किसी भी अप्रिय घटना न होने का किया कमांडेंट ने दावा किया है।
बिना चेकिंग के प्रवेश नहीं मिलेगा
जवान भीड़ को कंट्रोल करने के साथ अराजक तत्वों पर लगाम लगाएंगे। बिना चेकिंग के न्यायालय में अब किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
दीवानी में जवानों को देख लोगों में रही जिज्ञासा
दीवानी न्यायालय यूपीएसएफ के जवानों को देखकर लोगों में जिज्ञासा रही कि आखिर बात क्या है। इतना फोर्स क्यों आया है लेकिन बाद में हकीकत का पता चला। इस दौरान यूपीएसएफ जवानों के वाहन भी दीवानी न्यायालय के सामने एमजी रोड के किनारे खड़े रहे।
मेट्रोल में तैनात हैं यूपीएसएफ के जवान
आगरा में इससे पहले मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को यूपीएसएफ को दी गई थी।