Wednesday , 12 March 2025
Home बिगलीक्स The Taj car Rally 2018: 60 kilometer Night leg on first Day
बिगलीक्स

The Taj car Rally 2018: 60 kilometer Night leg on first Day

आगरालीक्स.. आगरा में कार राइटर्स के दीवानों का इंतजार खत्म हुआ, शाम को शुरू हुई ताज कार रैली में 60 किलोमीटर के नाइट लेग में रोमांच के साथ अंधेरे और खाली रोड के सफर से कार चालक रोमांचित हैं।
शुक्रवार शाम पांच बजे होटल क्लार्क शिराज में डीएम गौरव दयाल, एसएसपी अमित पाठक ने ताज कार रैली का शुभारंभ किया। ताज कार रैली होटल क्लार्क शिराज से शुरू होकर आगरा किला होती हुई फतेहाबाद रोड, ताजनगरी फेस-2 व माॅल रोड तथा जीत सिंह स्टेडियम तक गयी। पहले दिन रात 11 बजे तक नाइट लेग में कार राइटर्स ने 60 ​किलोमीटर का नाइट लेग पूरा किया। प्रतिभागियों के लिए यह काफी अच्छा अनुभव रहा क्योंकि रात को दिखता कम है और लोग नहीं होते रास्तों पर लाइट कम होती है और बहुत ध्यान से चलाना पड़ता है। रविवार को रैली सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर 6:00 बजे तक चलेगी।
74 टीमें ले रहीं हिस्सा
ताज कार रैली में 74 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, इसमें लाॅयन्स आॅरम की ओर से सबसे अधिक 8 टीमों ने भाग लिया है तथा लाॅयन्स आइडियल की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया। इण्डियन आर्मी की ओर से 6 टीमों ने भाग लिया है। इण्डियल आॅयल काॅरेपोशन की ओर से 5 टीमों ने हिस्सा लिया है। 7 महिलाओं की टीम ने प्रतिभाग किया है। आगरा की ओर से 35 टीमों ने हिस्सा लिया है। अन्य टीमें कलकत्ता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से आयी हैं। इसमें गाड़ियों में जीप, र्फोचूनर, पजेरो, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, आॅल्टो आदि थी।
सुबह हुई स्क्रूटनी
होटल क्लार्क शिराज में सुबह 7:00 बजे से ही गाड़ियों की स्क्रूटनी शुरू हुई, एफएमएससीआई की ओर से तरूण राय जयपुर से, मानिक मिनोचा इंदौर से, आदिल दिल्ली से चीफ स्क्रूटनियर के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों की सीट बैल्ट, हैड रेस्ट, टायर, सेफ्टी ट्राई एंगल, फस्र्ट ऐड किट, हैण्ड ब्रेक, फायर एस्ट्रिसर, हैड लाइट, ब्रेक लाइट, इण्डिकेटर, वाइपर, हार्न, रेयर व्यू मिरर प्रतिभागी का नाम व उसका ब्लड ग्रुप का स्टिकर सहित अन्य मानक देखे।
4:00 बजे से ड्राइवर्स ब्रिफींग की गयी इसमें प्रतिभागियों को इस रैली के रूल्स रेगुलेशन रोड बुक से कोई बदलाव व सेफ्टी इंन्फोरमेशन व इस रैली के स्पेशल रूल्स के बारे में सुदेव वरार ने प्रतिभागियों को बताया। रैली के चीफ स्टुवर्ट आदिल है। डी0एफ0ओ0 मनीष मित्तल मौजूद थे। यूपी टूरिज्म की तरफ अमित, मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय सिंह वाहिया, राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल इन्कारनेशन स्पोर्ट की ओर सुदेव बरार व अल्का बरार व उनकी टीम प्रमुख रूप मौजूद थे।

Related Articles

agraleaksबिगलीक्स

Agra News Video : Bhartiya Janta Yuva Morcha workers stop on ADA gate #Agra News

आगरालीक्स ..वीडियो देखें,.. आगरा में एडीए के निर्माणों को सील करने गर्माया...

बिगलीक्स

Agra News : Youth work for Startup #Agra

आगरालीक्स..Agra News : छात्र अपना स्टार्टअप शुरू करें और इसे बुलंदियों पर...

बिगलीक्स

Agra News : Workshop on Early Infant Diagnosis Testing #Agra

आगरालीक्स …Agra News : मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण ना फैले,...

बिगलीक्स

Agra News : Renowned Gynecologist Dr. Jay Mehta OPD on April 2025 in Sarkar Nursing Home Agra#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा के सरकार नर्सिंग होम, देहली गेट पर गर्भधारण...

error: Content is protected !!