आगरालीक्स…श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास फिर गिरी दीवार. जर्जर मकान की दीवार ढही, श्रद्धालुओं में फैली दहशत
वृंदावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास आज सुबह भी एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से पास से निकल रहे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई. बता दें कि पिछले महीने ही बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर एक पुराने मकान का छज्जा वहां से निकल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया था. इनमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ऐसे में आज हुए हादसे ने एक बार फिर से दहशत फैला दी.
जानकारी के अनुसार यह जर्जर मकान श्रावण कुमार खेमका का है. जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त बांके बिहारी मंदिर के पट बंद थे जिससे आसपास भीड़ नहीं थी. अगर पट खुले हुए समय घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. गली नंबर एक जुगलघाट से होकर बांके बिहारी मंदिर से दर्शन कर श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. बताया जाता है कि जिस मकान की दीवार गिरी है वह मकान लंबे समय से खाली है.